बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर रितेश पांडे चोरी के मामले में गिरफ्तार, 7.36 लाख का माल बरामद
- अमलेश्वर में लोहे की रॉड से घर का ताला तोड़कर की गई थी लाखों की जेवरात चोरी
- आरोपी ने बिलासपुर से साथियों संग बुलेट पर आकर दिया वारदात को अंजाम
- चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में शामिल 6 आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर
- एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस कर रही तलाश
बिलासपुर से आकर अमलेश्वर में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले सरकंडा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रितेश उर्फ लुटू पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ शामिल पांच अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सोने-चांदी के जेवर और बुलेट मोटरसाइकिल समेत 7.36 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है।
अमलेश्वर। थाना अमलेश्वर क्षेत्र में 18 मई को एक घर में घुसकर की गई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश उर्फ लुटू पांडे अपने पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बुलेट मोटर साइकिल में आकर लोहे की रॉड से ताला तोड़कर घर में रखे 1.90 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए थे।
जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात में शामिल रितेश और सोहन पटेल को घटना स्थल के पास देखा गया था। तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर टीम ने बिलासपुर से इन्हें धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि चोरी का माल बिलासपुर के कुछ कारोबारियों और रिश्तेदारों को बेच या छिपा दिया गया है।
पुलिस ने सोने के 51.43 ग्राम जेवर (कीमत 3.56 लाख), चांदी के 466 ग्राम जेवर (2.30 लाख) और बुलेट मोटरसाइकिल (1.50 लाख) समेत कुल 7.36 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- रितेश उर्फ लुटू पांडे (26), सरकंडा, बिलासपुर
- सोहन पटेल (22), टिकरापारा, बिलासपुर
- सुखनंदन लाल (55), सिरगिट्टी, बिलासपुर
- विनय पांडे (53), सरकंडा, बिलासपुर
- रमेश पटेल (29), गांधी चौक, बिलासपुर
- संतोषी गोस्वामी (45), सिरगिट्टी, बिलासपुर
एक अन्य आरोपी लक्की यादव अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।