संस्कार भारती दुर्ग इकाई की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न: नई कार्यकारिणी गठित, कला विभागों में दायित्व वितरण

हुडको, भिलाई में आयोजित सभा में वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा के साथ 2025-27 के लिए पदाधिकारियों का चयन, विविध विधाओं के संयोजक घोषित

संस्कार भारती दुर्ग इकाई की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न: नई कार्यकारिणी गठित, कला विभागों में दायित्व वितरण

कला, साहित्य और संस्कृति के संवर्धन हेतु समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की दुर्ग जिला इकाई की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 29 जून 2025, रविवार को संत श्री गजानन मंदिर, हुडको, भिलाई में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा की गई, नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा विभिन्न कला विधाओं के संयोजकों की नियुक्ति की गई।

भिलाई। संस्कार, संस्कृति और कला की समर्पित साधना के उद्देश्य से कार्यरत अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की दुर्ग जिला इकाई की वार्षिक साधारण सभा रविवार, 29 जून को संत श्री गजानन मंदिर परिसर, हुडको में संपन्न हुई। सभा का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री कीर्ति व्यास और कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय डांगे द्वारा श्री नटराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्थान के ध्येय गीत “साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम्” का सामूहिक गायन किया।

सभा का प्रमुख उद्देश्य वर्ष 2024-25 में सम्पन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करना और आगामी 2025 से 2027 तक के लिए नई कार्यकारिणी और विभिन्न विधा संयोजकों की नियुक्ति करना था। महामंत्री हेमंत सगदेव ने नव संवत्सर, गुरु पूर्णिमा, दीपावली मिलन, रंगोली प्रशिक्षण, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता समेत वर्ष भर की गतिविधियों और आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कीर्ति व्यास ने संगठन की कार्य संस्कृति, उत्सवों के उद्देश्य और कला के क्षेत्र में संस्कार भारती की भूमिका पर अपने विचार रखे। सभा में सर्वसम्मति से श्री व्यास को पुनः 2025-27 के लिए अध्यक्ष चुना गया, जबकि अजय डांगे को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

कोषाध्यक्ष: श्री विकास पांडे

सह-कोषाध्यक्ष: श्री एम.आर. नायडू

महामंत्री: श्री संजय तनखीवाले

उपाध्यक्ष: आचार्य महेश चंद्र शर्मा, श्री कार्तिक भोसले, श्रीमती शशिकला नायडू, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती वरदा जोशी

मंत्री: श्री सिद्धेश नागले (आई.टी.), श्री देवेंद्र श्रीवास्तव, श्री पराग भोसले, श्रीमती ललेश्वरी साहू, श्रीमती पल्लवी त्रिपाठी

कार्यान्वयन समिति सदस्य: श्री हेमंत जगम, श्री अभिषेक सपन, श्री गौतम शील, श्री आशुतोष यादव

 विधा विभागों में संयोजक/सह संयोजकों की नियुक्तियाँ:

1. मंचीय कला विभाग (संगीत, नाट्य, नृत्य):

संयोजक – हेमंत सगदेव

सह संयोजक – श्रीमती माधवी गुजर (नाट्य), श्रीमती ज्योति गुप्ता (नृत्य), श्री संदीप बोकिलवार (संगीत)

सदस्य – श्री निशु पांडे, श्री माधव कुशवाहा, श्री प्रकाश ताम्रकार, श्री विजय शर्मा, श्री कविश गोखले, श्रीमती मिनी राज, श्रीमती पल्लवी त्रिवेदी, श्रीमती मोनिशा मल्होत्रा, डॉ. ज्योति धारकर, श्री गिरीश सिंह राजपूत, श्रीमती गर्विता दत्ता, श्रीमती राजेश्वरी देवांगन

2. दृश्य-श्रव्य कला विभाग (चित्रकला, रंगोली, सिनेमा):

संयोजक – श्री रूपेश प्रसाद

सह संयोजक – श्री मनीष ताम्रकार, श्रीमती गीता दीक्षित, श्रीमती संगीता भेलौंडे, श्रीमती आभा नेवालकर, सुश्री रोशनी साहू

3. साहित्य विधा विभाग:

संयोजक – श्री भूषण चिपडे

सह संयोजक – श्री दुर्गा प्रसाद पारकर, श्रीमती आशा झा, श्री नरेन्द्र देवांगन

4. लोककला विभाग:

संयोजक – श्रीमती पुष्पलता नेताम

सह संयोजक – श्रीमती सरिता साहू, श्री कमल चंद्राकर, श्री पुन्नु यादव

5. कला धरोहर विभाग:

संयोजक – डॉ. ज्योति धारकर

6. सूचना एवं मीडिया:

श्री अविनाश रेवतकर एवं श्री प्रशांत क्षीरसागर

कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती परिवार और साहित्य व कला जगत के दिवंगत साधकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा कल्याण मंत्र के साथ सभा का समापन हुआ। संचालन हेमंत सगदेव ने किया। इस अवसर पर अजय डांगे, विकास पांडे, माधव कुशवाह, माधवी गुजर, दुर्गा प्रसाद पारकर, गीता दीक्षित, पराग भोसले समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।