वोरा निवास में रणनीतिक संवाद: रविंद्र चौबे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अहम चर्चा

दुर्ग स्थित वोरा निवास पहुंचे पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी की आगामी योजनाओं पर मंथन किया; शांति देवी वोरा से भी लिया आशीर्वाद

वोरा निवास में रणनीतिक संवाद: रविंद्र चौबे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अहम चर्चा

कांग्रेस की आगामी गतिविधियों और 7 जुलाई को रायपुर में प्रस्तावित विशाल आमसभा को लेकर पार्टी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे मंगलवार को दुर्ग स्थित वोरा निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन की रणनीतियों पर चर्चा की।

दुर्ग। राज्य की राजनीति में बढ़ती सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे दुर्ग स्थित वोरा निवास पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें पार्टी की वर्तमान राजनीतिक दिशा, जमीनी रणनीति और आगामी आयोजनों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान चौबे ने कहा कि 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली कांग्रेस की विशाल आमसभा केवल राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा का मंच होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी निष्ठा से जुटें।

इस अवसर पर चौबे ने कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रद्धेय मोतीलाल वोरा जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी वोरा से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसे "संघर्ष और संस्कार से जुड़ी प्रेरणा" बताया।

बैठक के पश्चात चौबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी संवाद किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, भाजपा सरकार की नीतियों और कांग्रेस की रणनीतिक तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए।

चौबे ने कहा:  “भाजपा की सरकार जनता से किए गए वादों को भूल चुकी है। 7 जुलाई को रायपुर से जो आवाज़ उठेगी, वह सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की होगी जो संविधान, किसान और युवा के भविष्य की चिंता करता है।”