अभनपुर में भीषण बस हादसा: तीन यात्रियों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रैवल्स की बस हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त

अभनपुर में भीषण बस हादसा: तीन यात्रियों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
  • बस की टक्कर में दो पुरुष व एक महिला की मौके पर मौत
  • घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • बस क्रमांक CG 04 E 4060 केंद्री गांव के पास हुई हादसे का शिकार

1 जुलाई 2025 की सुबह छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव के पास एक तेज रफ्तार बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रैवल्स की बस (क्रमांक CG 04 E 4060) अचानक हाईवे पर अनियंत्रित होकर भिड़ंत का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रायपुर।  हादसा मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे के करीब हुआ, जब रॉयल ट्रैवल्स की बस रायपुर की ओर जा रही थी। अभनपुर क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास अचानक हाईवे पर बस की टक्कर हो गई, जिससे कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • अजहर अली, पिता- इकबाल अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी- सरगीपाल, कोंडागांव
  • बलराम पटेल, पिता- मनीराम पटेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी- कुम्हारपारा, जगदलपुर
  • बरखा ठाकुर, पति- डॉ. बीजेंद्र ध्रुव, उम्र 31 वर्ष, निवासी- ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद

???? घायलों की सूची:

  • धनीराम सेठिया, उम्र 30, अनार थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर
  • गणेश्वर प्रसाद बर्मन, उम्र 49, पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा
  • तीजन यादव, उम्र 23, अशालनार, थाना कोंडागांव
  • भूषण निषाद, उम्र 21, भवानीपुर, बलोदा बाजार
  • सुमन देवी, उम्र 60, मूल निवासी- जमालपुर, बिहार (हाल निवासी- जगदलपुर)
  • संध्या कुमार, उम्र 30, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना बोधघाट, जगदलपुर

पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक तौर पर इसे तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन संचालन का मामला माना जा रहा है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।