खास समाचार : रेलवे ट्रैक के पास पेट्रोलिंग मैन की लाश मिली, गले पर चोट के निशान से हत्या की आशंका

कसडोल गांव के पास ट्रैक किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

  • मृतक की पहचान शिवनारायण सारथी (30), निवासी बरलिया के रूप में हुई
  • एनटीपीसी रेलवे में पेट्रोलिंग मैन के पद पर था तैनात
  • सुबह ड्यूटी पर निकला था, शाम तक नहीं लौटा घर
  • तमनार थाना पुलिस ने जांच शुरू की, हत्या या हादसा — जांच का विषय

रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शिवनारायण सारथी (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एनटीपीसी रेलवे में पेट्रोलिंग मैन के पद पर कार्यरत था। घटना स्थल कसडोल गांव के पास स्थित राटरोट रेलवे ट्रैक का किनारा है, जहां उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला।

रायगढ़। शिवनारायण सारथी रोजाना की तरह सुबह करीब 6 बजे ड्यूटी पर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने चिंता जताई। तलाश के दौरान कसडोल गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

शव की प्रारंभिक जांच में गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। तमनार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने न सिर्फ परिजनों को गमगीन किया है, बल्कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।