ब्रेकिंग न्यूज : पीएफ घोटाले पर भड़के मजदूर: ACC सीमेंट कंपनी के सामने सैकड़ों का प्रदर्शन
ठेका कंपनी पॉली इंटरप्राइजेस पर पीएफ राशि रोकने का आरोप, कई महीने से नहीं हुआ अंशदान जमा; प्रबंधन को दिए वादे भी निकले झूठे
भिलाई के जामुल स्थित ACC सीमेंट कंपनी के सामने उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब 200 से ज्यादा मजदूरों ने ठेका कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने कई महीनों से पीएफ राशि जमा नहीं की, जबकि अप्रैल में कंपनी प्रबंधन को लिखित आश्वासन दिया गया था कि जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।
भिलाई। जामुल में ACC सीमेंट कंपनी के सामने सैकड़ों ठेका श्रमिकों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि ठेका कंपनी पॉली इंटरप्राइजेस के ठेकेदार ने उनका पीएफ अंशदान पिछले कई महीनों से जमा नहीं किया है, जिससे वे भविष्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ठेकेदार ने अप्रैल में कंपनी प्रबंधन को लिखित में आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी मजदूरों का लंबित पीएफ जमा कर दिया जाएगा। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मजदूरों में भारी आक्रोश है।
करीब 200 से ज्यादा मजदूर इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने ठेका कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। उनका कहना है कि जब तक उनके पीएफ की राशि नहीं जमा होती और लिखित कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। मजदूरों ने श्रम विभाग से भी हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए।
प्रमुख मांगें:
- तत्काल पीएफ राशि जमा की जाए
- ठेकेदार पर श्रम कानूनों के उल्लंघन का मामला दर्ज हो
- कंपनी प्रबंधन मजदूरों की स्थिति पर संज्ञान ले