ब्रेकिंग न्यूज : भिलाई में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक रूप: मामा ने भांजे पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मां-बेटे के विवाद में बढ़ी कहासुनी; घायल युवक को सुपेला अस्पताल से जिला अस्पताल किया गया रेफर, छावनी थाना क्षेत्र का मामला

भिलाई में पारिवारिक विवाद खूनखराबे में बदल गया। छावनी थाना क्षेत्र में मां-बेटे के बीच हुए विवाद के बीच पहुंचे मामा ने गुस्से में आकर भांजे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सुपेला अस्पताल लाया गया, जहां से सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भिलाई। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, घर में मां और बेटे के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान युवक का मामा वहां पहुंचा और गुस्से में भांजे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पत्नी उसे तुरंत सुपेला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के सिर पर गहरी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छावनी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी मामा की तलाश की जा रही है।