भिलाई सेक्टर-7 गणेश पंडाल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल का भव्य आयोजन, सजावट और झांकी ने भक्तों का मन मोहा; आने वाले दिनों में होंगे भक्ति-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम

भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान में गणेश चतुर्थी महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। दूसरे दिन गणेश पंडाल में विघ्नहर्ता बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजी झांकी और भव्य सजावट को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा।
भिलाई। गणेश चतुर्थी महोत्सव की धूम सेक्टर-7 दशहरा मैदान में देखने को मिली। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा सजाए गए गणेश पंडाल में दूसरे दिन हजारों श्रद्धालु बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।
इस वर्ष पंडाल का मुख्य आकर्षण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम रही, जिसकी सजावट और प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। रंग-बिरंगी रोशनियों और कलात्मक झांकियों से सजा पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने बताया कि आने वाले दिनों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी। इसमें भक्ति संगीत, विशेष झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। समिति ने श्रद्धालुओं से परिवार सहित पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लेने की अपील की है। समिति अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि पंडाल की थीम से लोगों को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संदेश मिल रहा है।