लोग हो रहे परेशान:पिछले 4 दिन से आदित्य नगर मार्ग बंद

नाली निर्माण के नाम पर पिछले 4 दिनों से आदित्य नगर मुख्य सड़क को ही खोद दिया गया है। इसके चलते मार्ग से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि गड्ढा करने के बाद काम बंद कर दिया गया है। इसके चलते नाली के पास से निकला हुआ मलबा सड़क पर ही जमा है। इसके चलते हादसे की भी आशंका बनी हुई है। कहीं संकेतक तक नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। बावजूद इसके इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है।