ब्रेकिंग न्यूज : शराब भट्टी के विरोध में गरजीं महिलाएं, निगम पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन
दो बार विरोध के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने निगम कमिश्नर से की सीधी मुलाकात, भट्टी हटाने का मिला आश्वासन
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संचालित शराब भट्टी को हटाने की मांग को लेकर घासीदास नगर की महिलाओं ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व में दो बार प्रदर्शन करने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से महिलाओं में नाराजगी देखी गई।
भिलाई/सुपेला. खुर्सीपार स्थित शराब भट्टी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों खासकर महिलाओं का विरोध अब तेज़ होता जा रहा है। बुधवार को घासीदास नगर की दर्जनों महिलाएं शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचीं और जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर सुपेला पुलिस पहले ही निगम कार्यालय पहुंच गई और एहतियातन मुख्य द्वार बंद कर दिया। हालांकि महिलाएं शांतिपूर्वक गेट के बाहर डटी रहीं और काफी इंतजार के बाद उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति मिली। महिलाओं ने निगम कमिश्नर राजीव पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र भट्टी नहीं हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।
इस पर कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि शराब भट्टी को स्थानांतरित करने के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश जारी है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने भट्टी के सामने लगने वाले चखना ठेले को भी हटाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
हालांकि महिलाओं ने फिलहाल निगम के आश्वासन को मानते हुए लौटने का फैसला लिया, लेकिन अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि निगम कब तक कार्रवाई करता है और भट्टी को वास्तव में हटाता है या नहीं।