भक्ति में डूबा अग्रसेन भवन, जन्माष्टमी पर गूंजे हरे कृष्ण-हरे राम, मध्यरात्रि में उतारी गई आरती

भिलाई | न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में रविवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और आस्था-भक्ति के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोष्ठी द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देर रात तक भजनों की सुरमयी गूंज ने भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
देश के विभिन्न हिस्सों से आए भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। हरे कृष्ण, हरे राम के जयकारों से परिसर गूंजता रहा और श्रद्धालु झूमकर भक्ति रस में सराबोर हो उठे।
मध्यरात्रि में मना जन्मोत्सव
रात 12 बजे जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का शुभ क्षण आया, पूरा अग्रसेन भवन दीपों की आभा और घंटों की ध्वनि से आलोकित हो उठा। भक्तों ने सामूहिक आरती कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया। इस दौरान श्री श्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज का सानिध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
भव्य आयोजन, भावनाओं का संगम
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन की व्यवस्था श्रीनिवास खेड़िया और श्रीकांत खेड़िया द्वारा की गई थी, जिन्होंने इसे भव्य और सफल रूप प्रदान किया। श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत अनुभव को जीवनभर यादगार बताया।