राजनांदगांव में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु : गांव में मचा हड़कंप, प्रशासन जांच में जुटा
तेज़ आवाज़ के साथ गिरी मशीननुमा संरचना, विदेशी भाषा में लिखावट देखकर ग्रामीणों में कौतूहल और दहशत

डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में मंगलवार को अचानक आसमान से गिरी एक अजीबोगरीब धातु जैसी मशीननुमा वस्तु ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। ज़मीन से टकराते ही जोरदार आवाज़ हुई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आसमान से अचानक एक रहस्यमयी मशीननुमा वस्तु धड़ाम से गिर पड़ी। जोरदार धमाके के साथ जमीन से टकराई इस संरचना को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। कुछ ही देर में पूरा गांव घटना स्थल पर जमा हो गया।
ग्रामीणों के मुताबिक यह वस्तु किसी धातु की बनी हुई लग रही है। नज़दीक जाकर देखने पर उस पर कुछ विदेशी भाषा में लिखे शब्द भी नज़र आए, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे अंतरिक्ष से गिरे उपकरण के रूप में देख रहा है तो कुछ लोग इसे मौसम संबंधी किसी वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा मान रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम गांव पहुंची। अधिकारियों ने उस वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह उपकरण कहां से आया और इसका असली उद्देश्य क्या है।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच प्रक्रिया में सहयोग करें। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस मशीन की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।