राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटा एस अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, चालक गंभीर
भिलाई-3 पेट्रोल पंप के सामने सुबह तड़के हुआ हादसा, दूध से भरी गाड़ी पलटने पर सड़क पर फैला दूध
भिलाई-3 में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टाटा एस वाहन अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक का पैर टूट गया और हेल्पर भी घायल हो गया। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम ने घायलों को केबिन से निकालकर जिला अस्पताल दुर्ग भेजा।
भिलाई। भिलाई-3 में रविवार सुबह करीब 4 से 4:30 बजे के बीच दुर्ग-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टाटा एस वाहन हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना भिलाई-3 पेट्रोल पंप के सामने हुई, जब गाड़ी के सामने अचानक कोई जानवर आ गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के खंभे से टकरा गई।
हादसे में चालक का पैर टूट गया, जबकि हेल्पर को भी चोटें आईं। वाहन में फंसे दोनों को निकालने के लिए पुरानी भिलाई-3 थाने के पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, टाटा एस अमूल दूध से भरी हुई थी और सुबह दूध की सप्लाई के लिए निकली थी। टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई और सड़क पर दूध फैल गया। सौभाग्य से हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है।