सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक: डीआईजी-एसएसपी ने किया भटगांव-बनारस मार्ग का निरीक्षण

ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर सुरक्षा के निर्देश, संकेतक बोर्ड, रेडियम व रम्बल स्ट्रिप लगवाने की पहल

सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक: डीआईजी-एसएसपी ने किया भटगांव-बनारस मार्ग का निरीक्षण

सूरजपुर जिले के प्रमुख सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने गुरुवार को भटगांव-बनारस मार्ग का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर वहां तत्काल सुरक्षात्मक उपायों को लागू करने के निर्देश दिए।

सूरजपुर। जिले में सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन अब सख्त रुख अपना चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भटगांव थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी के साथ मिलकर राजकीय राजमार्ग पर स्थित भटगांव-कपसरा मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन स्थानों को प्राथमिकता दी जहाँ बार-बार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। कपसरा-भटगांव रोड पर कई ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए, जहाँ साइन बोर्ड, रेडियम रिफ्लेक्टर, रम्बल स्ट्रिप और सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता पाई गई।

श्री ठाकुर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एनएच व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर इन स्थानों पर शीघ्र सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराएं ताकि भविष्य में हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

उन्होंने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराएं और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में समयबद्ध सुरक्षात्मक उपाय कराएं। सूरजपुर पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।