व्यापारी से 10 लाख की लूट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी और साइबर टीम की मदद से खुला राज, नगद 10.44 लाख, चाकू और स्कूटी बरामद

व्यापारी से 10 लाख की लूट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

नैला में व्यापारी से चाकू की नोक पर लाखों रुपए लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज कुछ ही दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन को दबोचकर उनके पास से 10 लाख 44 हजार रुपए नकद, चाकू, सर्जिकल ब्लेड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है। आरोपियों में एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है।

जांजगीर-चांपा। जिले के नैला में 6 सितंबर की रात व्यापारी से चाकू की नोक पर लाखों रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड, एक आदतन बदमाश और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की रकम नगद 10 लाख 44 हजार रुपए, चाकू, सर्जिकल ब्लेड और स्कूटी बरामद की है।

घटना उस समय हुई जब व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल, निवासी नैला, अपनी दुकान बंद कर बैग में रुपए लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। रात करीब 9.15 बजे जैसे ही वे नैला की एक गली में पहुंचे, आरोपियों ने उन्हें स्कूटी से गिराकर चाकू की नोक पर बैग छीन लिया और फरार हो गए।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर मौके पर पहुंचे। तत्काल साइबर सेल और नैला चौकी की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच में सामने आया कि व्यापारी की दुकान में पहले काम कर चुका एक नाबालिग मास्टरमाइंड था। उसी के साथ मिलकर क्षेत्र के आदतन अपराधी मुकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष, निवासी नैला दर्रीपार) और नितेश पंडित उर्फ विक्की (21 वर्ष, निवासी अमोरा, थाना मुलमुला) ने वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब 17 दिन पहले चार साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।