सीएम और विधायक जनता को परोस रहे है झूठ, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश ने की मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ करने की मांग, 19 अगस्त को होगा विशाल धरना
भिलाई टाउनशिप वासियों के लिए बिजली बिल हाफ की घोषणा तो कर दी गई है। लेकिन ये विवाद थम नहीं रहा है। इसे लेकर कांग्रेसी खेमे ने जश्न मनाया। सीएम भूपेश बघेल ने बधाई भी दी। लेकिन अब भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। छत्तीसगढ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं। प्रेम प्रकाश पांडेय ने सरकार से मांग की है कि मार्च 2019 से इसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा है कि 19 अगस्त तक यदि यह मांग पूरी नहीं होती तो हम इसके लिए धरना करेंगे और स्वयं सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि टाउनशिप के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ 1 मार्च 2019 की तारीख से मिलना चाहिये। इस तरह लगभग 80 करोड़ रूपए की राशि सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एडजस्ट होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायक ने हाथ-पैर जोड़कर लोगों से वोट मांगे, उसी तरह सीएम के पैर पकड़कर टाउनशिप वासियों के हाफ बिल का पैसा भी दिलवाएं। प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 19 अगस्त तक यदि यह मांग पूरी नहीं होती तो हम इसके लिए धरना करेंगे और स्वयं सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
साथ ही प्रेम प्रकाश पांडे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री एवं भिलाईनगर के विधायक को टाउनशिप की जनता को झूठ परोसते रहे यही सब देखकर मुझे भी मई 2022 में मुझे मैदान में उतरना पड़ा तथा भिलाई की जनता को निम्नलिखित चार चीज़ें समझानी पड़ी कि सीएसपीडीसीएल की टैरिफ बीएसपी की टैरिफ पहले ही 30 से 40 प्रतिशत अधिक है।
सीएसपीडीसीएल की एंट्री होते ही टाउनशिप में सभी की टैरिफ 30-40 प्रतिशत बढ़ जायेगी। साथ ही छूट का लाभ देने के लिए सीएसपीडीसीएल की सप्लाई होना कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब चाहे तब आधे बिजली बिल की योजना लागू कर सकते हैं। तो छूट का लाभ तबसे क्यों नहीं दिया जबसे राज्य के अन्य सभी उपभोक्ताओ को आधे बिजली बिल योजना का लाभ दिया। वहीं संविधान के अनुच्छेद 14 में प्रावधानित समानता के अधिकार के अनुसार टाउनशिप के निवासियों को छूट के लाभ से वंचित नहीं किया सकता है, अतः छूट का लाभ जनता के रोष और अपने झूठ को छुपाने के लिए देना ही पड़ा।आधे बिजली बिल की योजना का लाभ लागू न किये जाने का कारण बताने चक्कर में पिछले पाँच साल से मुख्यमंत्री और भिलाईनगर के विधायक टाउनशिप की जनता को झूठ परोसते रहे। अब जब बिजली बिल की योजना लागू गयी है। तो क्या मुख्यमंत्री एवं भिलाई के विधायक ये बताने का कष्ट करेंगे कि क्या टाउनशिप की बिजली सप्लाई सीएसपीडीसीएल को दिया गया है। जो अब आधे बिजली बिल की योजना टाउनशिप में लागू कर दिया गया? यदि नहीं तो राज्य के अन्य घरेलु उपभोक्ताओं की तरह दिनाँक 1 मार्च 2019 से आधे बिजली बिल की योजना का लाभ क्यों नहीं दिया गया। क्या मख्यमंत्री एवं भिलाई के विधायक यह बयान देंगे कि हम लोंग टाउनशिप की जनता बिजली बिल में छूट के लाभ नहीं देने के लिए जनता को टाउनशिप में सीएसपीडीसीएल की सप्लाई न होने का झूठ परोसा रहे हैं।