बहन से हो रही थी मारपीट, समझाने पहुंची बड़ी बहन को भी पीटा, 3 महिलाओं...

बहन से हो रही थी मारपीट, समझाने पहुंची बड़ी बहन को भी पीटा, 3 महिलाओं...

दुर्ग। बहन से मारपीट करने वाले ससुरालियों को समझाने आई बड़ी बहन को भी तीन महिलाओं ने मिलकर पीट दिया है। मामला जामुल के नाकापारा क्षेत्र का है। मारपीट से घायल महिला की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।


जामुल एसआई जेडी दीवान ने बताया कि नसीम अली (40 वर्ष) केलाबाड़ी वार्ड 41 दुर्ग निवासी है, उसकी बहन अनीशा बेगम नाकापारा वार्ड-2 जामुल में रहती है। जिसके ससुराल वाले पूर्व से घरेलू बात को लेकर मारपीट करते रहे हैं। कल दोपहर नसीम की बहन से उसकी ननद शबाना बेगम ने मिलने पर नसीम अपनी मम्मी नूर बानो, लड़के मुवस्सीर एवं भाई मोबिन उद्दीन को साथ लेकर छोटी बहन अनीशा बेगम के ससुराल वालों को समझाने के लिए नाकापारा जामुल कुरैशा बेगम के घर कल शाम 5 बजे आई और बहन की सास एवं ननद को समझाने लगी तभी ननद शबाना और आबीदा बेगम एवं उनकी मां कुरैशा बेगम तीनों गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। उसे जान से मारने की धमकी देते बाल पकड़ पिटाई कर दी। मोबिन उद्दीन बीच बचाव करने लगी तो उसका भी बाल पकड़कर लात घूसों से मारपीट किया। मामले की विवेचना की जा रही है।