ट्रेनें रद्द:सुपेला अंडर ब्रिज में गर्डर लॉचिंग, 16 17, 19 और 20 को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ट्रेनें रद्द:सुपेला अंडर ब्रिज में गर्डर लॉचिंग, 16 17, 19 और 20 को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

भिलाई। सुपेला अंडरब्रिज में 17 और 19 जुलाई को दो चरणों में गर्डर लॉन्चिंग किया जाएगा। इसकी वजह से पांच मेमू और 4 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। साथ 8 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। वहीं एक ट्रेन को बदले हुए मार्ग से रवाना किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार 17 जुलाई रात 1 से सुबह 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 की सुबह 4.30 तक निर्माण कार्य ब्लाॅक लिया जाएगा।

इसके कारण मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस, 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह 17 और 20 को 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू, 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू स्पेशल और 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

3-3 घंटे देरी से चलेंगी मुंबई हावड़ा, पुणे हटिया एक्सप्रेस
ब्लाक की वजह से 15 को अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चलेगी। इसी तरह 16 जुलाई को 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस, 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस, 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस और 20858 साईंनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3-3 घंटे देरी से चलेंगी। साथ ही 12261 मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 17 जुलाई को 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस और 08861 गोंदिया-झारसुगूड़ा पैसेंजर स्पेशल 1-1 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 16 और 19 जुलाई को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।