28 अगस्त को होगा कैशलेस चिकित्सा कर्मचारी संघ का प्रादेशिक सम्मेलन

विधायक रिकेश सेन रहेंगे मुख्य अतिथि, 500 से अधिक प्रतिनिधियों की होगी उपस्थिति

28 अगस्त को होगा कैशलेस चिकित्सा कर्मचारी संघ का प्रादेशिक सम्मेलन

भिलाई नगर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आगामी 28 अगस्त को वैशाली नगर, भिलाई के लोकांगन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 500 सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर संघ द्वारा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का अभिनंदन भी किया जाएगा।

संघ के संरक्षक राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के लगभग 5 लाख कर्मचारी और उनके परिजनों की प्रमुख मांग लंबे समय से कैशलेस चिकित्सा सुविधा रही है। इस मुद्दे को विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा में उठाया था, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द लागू करने का आश्वासन दिया। इसी पहल को देखते हुए विधायक सेन को सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

सम्मेलन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन विशेष अतिथि रहेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने संघ की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं।