37 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित फायरिंग कैंप में एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग प्रशिक्षण लिया

दुर्ग। 37 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन, दुर्ग के तत्वावधान में एस टी एफ बघेरा में फायरिंग प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप कर्नल मकसूद अली खान की अगुवाई में किया जा रहा है। गवर्नमेंट वी. वाय. टी. कॉलेज, दुर्ग के एनसीसी कैडेट्स ने राइफल चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण कैंप एनसीसी कैडेट्स के आत्मविश्वास और सटीकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ने बताया कि गवर्नमेंट वी. वाय. टी. कॉलेज के कुल 54 कैडेट्स ने इस फायरिंग कैंप में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस कैंप के दौरान कैडेट्स को राइफल की तकनीकी जानकारी, फायरिंग की बुनियादी विधियां, और लक्ष्य पर निशाना साधने के कौशल का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा नियमों का विशेष ध्यान रखा गया और कैडेट्स को अनुशासन के महत्व को भी समझाया गया। कैम्प के दौरान कैडेट्स ने न केवल राइफल चलाने की तकनीक सीखी, बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक दक्षता का भी परीक्षण किया गया। फायरिंग अभ्यास में कैडेट्स ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार दिखाया, जिससे उनकी सटीकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। कर्नल मकसूद अली खान ने कहा कि ऐसे कैंप का आयोजन एनसीसी कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां कैडेट्स को भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।
इस प्रशिक्षण में कैडेट्स ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और अपने अनुभव को बेहद प्रेरणादायक बताया। फायरिंग कैंप के सफल आयोजन के लिए 37 एनसीसी बटालियन के कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा, पी आई स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारियों और प्रशिक्षकों को कैडेट्स ने धन्यवाद दिया।