AISO संगठन द्वारा पीएसीएल पीड़ित निवेशकों के लिए 10 बिंदुओं पर मांगपत्र सौंपा

दुर्ग जिला कलेक्टर को ज्ञापन: SEBI से जुड़ी समस्याओं का समाधान न मिलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

AISO संगठन द्वारा पीएसीएल पीड़ित निवेशकों के लिए 10 बिंदुओं पर मांगपत्र सौंपा

दुर्ग. 05 मार्च 2025 को ऑल इन्वेस्टर सैफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (AISO) द्वारा पीएसीएल के पीड़ित निवेशकों के लिए गठित समिति के अध्यक्ष माननीय आर. एम. लोढ़ा के नेतृत्व में दुर्ग जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह बताया गया कि छत्तीसगढ़ में SEBI ने अपना कार्यालय बंद कर दिया है, जिसके कारण निवेशकों को उनके पैसे से संबंधित सही जानकारी नहीं मिल रही है। AISO ने मांग की कि SEBI से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

AISO ने पूरे देश में SEBI के विभिन्न कार्यालयों का एक दिवसीय घेराव और धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में SEBI का कोई कार्यालय न होने की वजह से, यह ज्ञापन दुर्ग के एसडीएम को सौंपा गया। इस ज्ञापन में 10 बिंदुओं पर SEBI से समाधान की मांग की गई और यह चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे व्यापक और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम में AISO संगठन के छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार सागरवंशी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सुनीता वर्मा, जिला अध्यक्ष आर. के. पटेल, निलेश पटेल, नकुल यादव, रामसुंदर यादव सहित सैकड़ों पीड़ित निवेशक उपस्थित थे।