आज का पंचांग 09 मार्च 2023: आज करें गुरुवार का व्रत, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा, जानें मुहूर्त, शुभ-अशुभ समय

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है. मान्यताओं के अनुसार, भक्त श्रद्धाभाव से विष्णु भगवान की पूजा करें तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. पढ़ें, आज का शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त और राहुकाल.

आज का पंचांग 09 मार्च 2023: आज करें गुरुवार का व्रत, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा, जानें मुहूर्त, शुभ-अशुभ समय

आज का पंचांग 09 मार्च 2023 (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 9 मार्च 2023, दिन गुरुवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. बृहस्पतिवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि गुरुवार का व्रत करना शुभ फलदायी होता है. नियमों के अनुसार यदि आप प्रत्येक बृहस्पतिवार पूजा, व्रत करें तो विष्णु जी खुश होकर अपने सभी भक्तों पर दया दृष्टि और कृपा बनाए रखते हैं.

सुबह उठकर सबसे पहले नित्यकर्म और स्नान आदि कर लें. साफ वस्त्र धारण कर लें. पूजा घर की साफ-सफाई कर लें. वहां विष्णु जी की प्रतिमा अवश्य हो. आप केले के पेड़ के नीचे भी पूजा कर सकते हैं. भगवान को नया पीला वस्त्र चढ़ाएं. हाथ में चावल, गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें. लोटे में पानी और हल्दी डालें और पूजा स्थल पर रख दें. धूप, दीपक, अगरबत्ती जलाएं और पीले फूल अर्पित करें. गुड़, चने की दाल, पीली मिठाई का भोग लगाएं. नियमानुसार पूजा-अर्चना और आरती करें. अंत में विष्णु भगवान को प्रणाम करें और हल्दी वाले पानी को केले की जड़ में डाल दें. केले का पेड़ आसपास नहीं तो आप किसी भी पेड़ की जड़ में यह पानी डाल सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है. ऐसे में केले के पेड़ पर जल जरूर अर्पित करें. इस दिन केले के सेवन से भी बचें.

09 मार्च 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीया
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – हस्त
आज का योग – गण्ड
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – गुरुवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:38:20 AM
सूर्यास्त – 18:25:43 PM
चन्द्रोदय – 20:07:59
चन्द्रास्त – 07:40:00
चन्द्र राशि– कन्या

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 11:47:22
मास अमांत – फाल्गुन
मास पूर्णिमांत – चैत्र
शुभ समय – 12:08:27 से 12:55:37 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:34:08 से 11:21:18 तक
कुलिक– 10:34:08 से 11:21:18 तक
कंटक– 15:17:05 से 16:04:15 तक
राहु काल– 14:00:27 से 15:28:53 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 16:51:24 से 17:38:34 तक
यमघण्ट– 07:25:30 से 08:12:40 तक
यमगण्ड– 06:38:20 से 08:06:46 तक
गुलिक काल– 09:35:11 से 11:03:37 तक