आधी रात अधेड़ की चाकू से निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

रामपुर चुरहा गांव में भगवान दास मारकंडे की हत्या, आरोपी फरार; पुलिस जुटी जांच में

दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए। ग्राम रामपुर चुरहा में एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह वारदात देर रात उस वक्त हुई जब मृतक अपने घर में मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर चुरहा में एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह खौफनाक वारदात गुरुवार देर रात हुई, जिसमें भगवान दास मारकंडे की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने कई बार चाकू से वार किया, जिससे खून से लथपथ हालत में उनकी मौके पर ही जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। शव को मर्चुरी भिजवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस फिलहाल हत्या का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, और हत्यारे की तलाश तेजी से जारी है।