आप सहप्रभारी हरदीप सिंह बोले- CM भूपेश बघेल से दुखी हैं प्रदेशवासी, विज्ञापनों पर चल रही राज्य सरकार
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने आज भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी कार्यालय में में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से बहुत दुखी है।

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने आज भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी कार्यालय में में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से बहुत दुखी है। प्रदेश के गांवों में न सड़के हैं न पेयजल की व्यवस्था। प्रदेश की जनता मूलभूत समस्याओं को लेकर जूझ रही है। राज्य सरकार केवल विज्ञापनों पर चल रही है।
केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल PM मोदी की राह पर चल रहे हैं। दिल्ली में आप सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीति करने का अंदाज ही बदल दिया। दिल्ली से भ्रष्टाचार का खत्मा किया। वहां एक बार जीतने के बाद आप की सरकार बार-बार जीत रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता से भी आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की है।
पंजाब के साहनेवाल ( साहनेवाल) विधानसभा सीट से विधायक हरदीप मुंडिया ने 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली और पार्टी के गतिविधियों को लेकर कहा कि बिलासपुर में आप की बहुत बड़ी महारैली होगी। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आएंगे। लाखों की तादात में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।