'दुख होता है कि रमन को BJP ने दरकिनार किया':संभागीय सम्मेलन में बोलीं कुमारी सैलजा-अमित शाह सिर्फ जुमलेबाजी करने आ रहे और कुछ नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दुर्ग में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। आयोजन के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि रमन सिंह भाजपा के इतने सीनियर लीडर हैं। 15 सालों तक सरकार चलाई, लेकिन दुख होता है कि उन्हें उन्हीं की पार्टी ने दरकिनार कर दिया है।
कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्ग संभाग की 20 में 18 सीटें कांग्रेस के पास हैं। दो सीटें बीजेपी के पास हैं। वो भी इस बार कांग्रेस की हो जाएंगी। उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के खिलाफ ही कांग्रेस को बहुमत मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतना अच्छा काम किया। इतनी बेहतर योजनाएं चला रहे हैं कि इस बार भी फिर से जनता कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस की योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि दोबारा से हमारी सरकार यहां बनेगी।
टिकट का बंटवारा काफी सोच समझकर और सर्वे के आधार पर होगा
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बारे में कुमारी सैलजा ने कहा कि ये कार्य काफी सोच समझ कर किया जाता है। पिछली बार हमारी रणनीति काफी अच्छी रही। यही कारण है कि हमें 68 सीटें मिली थीं। इस बार भी हम टिकट का बंटवारा काफी सोच समझकर करेंगे।
इसके लिए सर्वे करके देखा जाएगा, एक एक विधायक का काम देखा जाएगा। उसके बाद काफी विचार विमर्श और जिस विधायक का कार्य बेहतर होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा। टिकट बंटवारे में उम्र की सीमा को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने बाद में विचार करके बताने की बात कही।
अमित शाह केवल जुमलेबाजी करने आ रहे हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग प्रवास को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह केवल लोगों को बरगलाने आ रहे हैं। वो यहां जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करेंगे। नॉर्थ ईस्ट में जो आग लगी हुई है पहले उसको बुझा लें, पूरे देश को देखें। यहां हमने प्रदेश को अच्छे तरीके से संभाला हुआ है। नक्सलवाद की समस्या को काफी अच्छे तरीके से काबू पाया है। हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास करके दिखाया है। आज बस्तर वो बस्तर नहीं रहा, यह छत्तीसगढ़ वो छत्तीसगढ़ नहीं रहा।