आरोपियों ने आटो का सामान चोरी कर आग लगा दी... पुलिस कर रही है जांच...

आरोपियों ने आटो का सामान चोरी कर आग लगा दी... पुलिस कर रही है जांच...

दुर्ग जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी आटो का पहले सामान चोरी किया, उसके बाद उसमें आग लगा दी। पड़ोसी ने जब इसकी जानकारी आटो मालिक को दी, तो उन्होंने आग को बड़ी मुश्लिक से बुझाया। इसके बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी नगर डिपरापारा निवासी जब्बार अली ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह दीपक नगर दुर्ग निवासी राजकुमार पाली का सवारी आटो किराये से लेकर चलाता है। 20 मई की रात 11.30 बजे उसने रोज की तरह आटो सीजी 07 बीएफ1680 को अपने घर के पास खड़ा किया था।

अगले दिन सुबह चार बजे उसके पड़ोस में रहने वाली महिला मुबारक बेगम ने उसके घर का दरवाजा खटखटाकर बुलाया। उसने बताया कि उसके आटो में आग लगी है। जब्बार तुरंत आटो की तरफ भागा और देखा तो आटो की सीट व अन्य भाग में आग लगी थी। उसने देखा कि आटो से बैटरी, स्टेफनी और डिस्क आदि गायब था। जब्बार ने आरोप लगाया है कि किसी ने पहले आटो का सामान चोरी किया उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया है।

कोतवाली पुलिस ने धारा 379, 435 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है कि घटना के दौरान वहां किस तरह के लोगों का आना जाना हुआ और वो किस तरफ गए हैं। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।