एडीजीपी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित आवास में खुद को मारी गोली, पुलिस जांच जारी

हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी का शव सेक्टर-11 स्थित घर में मिला, पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार इस समय जापान दौरे पर

एडीजीपी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित आवास में खुद को मारी गोली, पुलिस जांच जारी

हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी वाई. पूरन कुमार बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।

चंडीगढ़ (ए)। हरियाणा के एडीजीपी रैंक के अधिकारी वाई. पूरन कुमार का शव बुधवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार जापान में थीं। वह इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं।

सूत्रों का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को सुबह के समय हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।