एसएनजी विद्या भवन, हा.से वि भवन- स्कूल सेक्टर-4 में 'गरबा नाइट' का आयोजन
एस एन जी विद्या भवन हा.से.स्कूल से. 4 के प्रांगण में दिनाँक 19/10/23 और 20/10/23 को शाम 5.30 बजे से रात 8. बजे तक 'गरबा नाइट का आयोजन किया गया है। यह 'गरबा नाइट' केवल लड़कियों एवं महिलाओं हेतु आयोजित किया गया है।

भिलाई। एस एन जी विद्या भवन हा.से.स्कूल से. 4 के प्रांगण में दिनाँक 19/10/23 और 20/10/23 को शाम 5.30 बजे से रात 8. बजे तक 'गरबा नाइट का आयोजन किया गया है। यह 'गरबा नाइट' केवल लड़कियों एवं महिलाओं हेतु आयोजित किया गया है। दिनांक 20/10/23 को गरबा नाइट के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें समूह अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर सभी की सुविधा हेतु फूड स्टॉल भी लवावाया जा रहा है ,जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन ,साउथ इंडियन व्यंजन, केक, पेस्ट्री, कोलडिक्स एवं विशेष रूप से पायसम भी रखा गया है l उक्त जानकारी शाला की प्राचार्या सुश्री ई भारती द्वारा दी गई l