छत्तीसगढ़ BJP की तीसरी सूची में सिर्फ 1 नाम:पंडरिया से भावना बोहरा को बनाया प्रत्याशी; 29 सीटों पर आमने-सामने की तस्वीर साफ

छत्तीसगढ़ BJP की तीसरी सूची में सिर्फ 1 नाम:पंडरिया से भावना बोहरा को बनाया प्रत्याशी; 29 सीटों पर आमने-सामने की तस्वीर साफ

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम है। भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। वहीं पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। इसके बाद बीजेपी से 86 सीटों पर उम्मीदवारों के चेहरे सामने आए गए हैं। कुल 44 नए चेहरों को भाजपा मौका दे रही है।

भाजपा की ओर से अब सिर्फ चार ​सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी रह गया है। इनमें बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर शामिल हैं। भावना बोहरा जिला पंचायत में सभापति हैं और प्रदेश महिला मोर्चा की संगठन मंत्री भी हैं। इन्हें रमन सिंह का करीबी बताया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से पंडरिया में नीलकंठ चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इन 29 सीटों पर भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने

सीट बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
सीतापुर रामकुमार टोप्पो अमरजीत भगत
खरसिया महेश साहू उमेश पटेल
कोरबा लखनलाल देवांगन जयसिंह अग्रवाल
सक्ती खिलावन साहू डॉ चरणदास महंत
आरंग गुरु खुशवंत सिंह डॉ शिव कुमार डहरिया
डौंडी लोहारा देवलाल हलवा ठाकुर अनिला भेंडिया
पाटन विजय बघेल भूपेश कुमार बघेल
दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ताम्रध्वज साहू
साजा ईश्वर साहू रविंद्र चौबे
नवागढ़ दयालदास बघेल गुरु रुद्र कुमार
कवर्धा विजय शर्मा मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ विक्रांत सिंह यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव डॉ रमन सिंह गिरीश देवांगन
डोंगरगांव भरतलाल वर्मा दलेश्वर साहू
खुज्जी गीता घासी साहू भोलाराम साहू
मोहला-मानपुर संजीव साहा इंद्रशाह मंडावी
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर गौतम उईके सावित्री मंडावी
कांकेर आशाराम नेताम शंकर ध्रुव
केशकाल नीलकंठ टेकाम संतराम नेताम
कोंडागांव लता उसेंडी मोहन मरकाम
नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप
बस्तर मनीराम कश्यप लखेश्वर बघेल
चित्रकोट विनायक गोयल दीपक बैज
दंतेवाड़ा चेतराम अरामी छबिंद्र कर्मा
बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम मंडावी
कोंटा सोयम मुका कवासी लखमा
पंडरिया भावना बोहरा नीलकंठ चंद्रवंशी

BJP की अब तक 86 सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। कुल 85 प्रत्याशियों की घोषणा दो लिस्ट में हो चुकी है। पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशी की घोषणा हुई थी। कुल 43 नए चेहरों को भाजपा मौका दे रही है। दूसरी लिस्ट में 3 सांसदों को टिकट दी गई है।