ऑफलाइन परीक्षा से घटने लगे छात्र, यूजी-पीजी में पिछली बार थे 1.60 लाख परीक्षार्थी, इस बार 25 हजार फार्म कम

ऑफलाइन परीक्षा से घटने लगे छात्र, यूजी-पीजी में पिछली बार थे 1.60 लाख परीक्षार्थी, इस बार 25 हजार फार्म कम

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा-2024 के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इस बार करीब 1 लाख 35 हजार फार्म मिले हैं। वर्ष 2023 की परीक्षा में 1.60 लाख परीक्षार्थी थे। यानी पिछली बार से 25 हजार कम। दरअसल, कोरोना काल में ऑनलाइन मोड में परीक्षा हुई। छात्रों को घर बैठे पेपर देने का अवसर मिला। तब बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया। वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में तो आवेदनों संख्या 1 लाख 82 हजार तक पहुंच गई। लेकिन पिछली बार से ऑफलाइन मोड की परीक्षा शुरू हुई है। इसके अनुसार छात्रों को केंद्र में आकर पेपर देना होगा। इसलिए छात्रों की संख्या कम हो रही है। जानकारों का कहना है कि पूर्व के वर्षों में बीए, बीकॉम व बीएससी की परीक्षाओं के लिए जितने नियमित छात्र फार्म भरते थे, इस बार इनकी संख्या वैसी ही है।

प्राइवेट छात्रों के फार्म कम मिले हैं। इस बार बीए की परीक्षा के लिए करीब 30 हजार स्वाध्यायी छात्रों ने आवेदन किया है। बीकॉम के लिए 6 हजार और बीएससी के लिए करीब 8 हजार प्राइवेट छात्रों से फार्म मिले हैं। इसी तरह पीजी के तहत एमए इंग्लिश के लिए 4 हजार, एमए हिंदी के लिए 6 हजार, इतिहास के 8 सौ, पॉलिटिकल साइंस के लिए 4 हजार, समाजशास्त्र के लिए करीब 3 हजार फार्म मिले हैं। जानकारों का कहना है​ कि शनिवार, 13 जनवरी को सामान्य शुल्क के साथ फार्म भरने की तारीख खत्म हुई है। विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक आवेदन भरे जाएंगे। पिछले कई वर्षो से यह देखा जा रहा है कि प्राइवेट छात्र के रूप में आवेदन करने वाले कई छात्र इस दौरान ही फार्म भरते हैं। इसलिए आवेदन की संख्या और बढ़ेगी।

बीएड फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन कल तक

बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक भरे जाएंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ 16 से 20 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। रविवि की ओर से जल्द ही शिड्यूल जल्द किए जाएंगे। गौरतलब है कि राज्य में बीएड की पढ़ाई करीब 145 कॉलेजों में हो रही है। यह कॉलेज रविवि के अलावा छह राजकीय विवि से संबद्ध हैं। इनमें बीएड की करीब 14400 सीटें हैं। रविवि की तरह की कुछ अन्य वि​वि से भी परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी विवि की परीक्षा

रवि​वि की वार्षिक परीक्षा-2024, मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। परीक्षा की समय-सारणी जल्द जारी होगी। पिछली बार विवि​ की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी। यूजी के पेपर से शुरुआत हुई थी। इस बार भी बीए, बीकॉम व बीएससी की परीक्षा से शुरुआत होने की संभावना है। जबकि पीजी की परीक्षा 20 मार्च के बाद से हो सकती है।