कुम्हारी में पारिवारिक विवाद बना खून-खराबे का कारण, बेटे ने ही पिता की जान ली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज — सिर पर चोट से हुई मौत, पुलिस ने बेटे को हत्या के आरोप में भेजा जेल
दुर्ग जिले के कुम्हारी में पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। जहां मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने अपने पिता की ऐसी पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गई। पहले तो मौत संदिग्ध मानी गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को हत्या में बदल दिया।
कुम्हारी। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक पिता की मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। 5 अक्टूबर 2025 को कुम्हारी के शासकीय अस्पताल में 60 वर्षीय होरीलाल साहू की मौत दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में मौत को संदिग्ध माना गया, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटनाक्रम ने नया मोड़ लिया। रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जो मौत का मुख्य कारण बनीं। इस पर पुलिस ने घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया और गवाहों से पूछताछ शुरू की।
जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक के पुत्र गजेंद्र साहू ने 4 अक्टूबर की रात अपने पिता के साथ विवाद के बाद मारपीट की थी। इसी झगड़े में पिता को लगी चोटों से उनकी मौत हो गई।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पुत्र गजेंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पारिवारिक विवादों में संवाद की कमी ही ऐसे दुखद परिणामों का कारण बनती है। पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी कानूनी कार्रवाई पूरी सख्ती से की जाएगी।
suntimes 