दुर्ग में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत, एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने संभाली कमान
जिला अध्यक्ष चयन को लेकर पाँच ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा, मोतीलाल वोरा और वासुदेव चंद्राकर को नमन कर दी नई ऊर्जा की शुरुआत
कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की दिशा में दुर्ग जिला अब सक्रिय मोड में है। एआईसीसी के पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने आज दुर्ग शहर की पाँच ब्लॉक स्तरीय बैठकों में कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत कर जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पुरोधाओं — पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और वरिष्ठ नेता वासुदेव चंद्राकर — को नमन कर संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की।
दुर्ग। कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेशभर में जिला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में दुर्ग जिले की तीनों इकाइयों — दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई शहर — में नए अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने अजय कुमार लल्लू को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
सोमवार को उन्होंने दुर्ग शहर जिला कांग्रेस के पाँच ब्लॉकों — पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी और मध्य — में कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा की। प्रत्येक बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन की स्थिति, आगामी रणनीति और नेतृत्व चयन को लेकर खुलकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत से पहले अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रद्धेय मोतीलाल वोरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। राजेंद्र पार्क, दुर्ग में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता अरुण वोरा भी उपस्थित रहे।
इसके बाद उन्होंने मालवीय नगर पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा और वासुदेव चंद्राकर जैसे नेताओं ने संगठन को मजबूत आधार दिया, और अब कार्यकर्ताओं को उसी विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व निभाना है।
दुर्ग में शुरू हुआ यह जिला अध्यक्ष चयन अभियान पार्टी की आगामी रणनीतिक तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं के आपसी संवाद, एकजुटता और नेतृत्व चयन की पारदर्शी प्रक्रिया से ही संभव है।
suntimes 