पुरानी रंजिशवश युवक पर कटर से हमला, बचाने गए उसके दोस्त से भी जमकर मारपीट

भिलाई। वैशाली नगर थानांतर्गत मैत्री निकेतन बाड़ी रामनगर के पास पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर आरोपी और उसके साथियों ने कटर से हमला कर मारपीट की इस दौरान युवक को बजाने आए उसके साथी से भी जमकर मारपीट हुई है। कल रात हुई इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आलम और उसके साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। वैशाली नगर थाना के एएसआई राजेशमणि सिंह ने बताया कि कल रात मैत्री निकेतन बाड़ी के पास स्थानीय निवासी दुष्यंत सिन्हा (18 वर्ष) बैठा था तभी आलम अपने दोस्तो को लेकर आया और पुरानी रजिश को लेकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
दुष्यंत के मना करने पर उसने हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे धारदार कटर से दुष्यंत के सिर, गाल पर वार कर दिया। घटना को देखकर संजय राजपूत बीच बचाव करने आया तो वे लोग उसके साथ भी मारपीट करने लगे। दुष्यंत के सिर, कान, माथा और संजय के नाक एवं दाहिने हाथ के भुजा के पास चोट आई है। आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।