ब्रेकिंग न्यूज : भिलाई सेंट्रल एवेन्यू में स्पीडिंग कार का भीषण एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे तीन युवक
सेक्टर-7 चौक से रेल चौक के बीच सोमवार देर रात हुआ हादसा, टायर फटने से बेकाबू हुई टोयोटा कैमरी; रेलिंग आर-पार, एयरबैग ने बचाई जान
भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार टोयोटा कैमरी कार हादसे का शिकार हो गई। सेक्टर-7 चौक से रेल चौक के बीच हुए इस भीषण सड़क हादसे में कार करीब 10 से 20 मीटर तक रेलिंग से घिसटती चली गई और रेलिंग का रॉड कार के आर-पार निकल गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार में सवार तीनों युवक सुरक्षित बच गए।
भिलाई। सोमवार देर रात करीब 11 बजे सेंट्रल एवेन्यू पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-7 चौक से रेल चौक के बीच तेज रफ्तार टोयोटा कैमरी (नंबर CG 07 CX 6221) अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे की रेलिंग से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार का अगला टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया था। हादसे में कार लगभग 10 से 20 मीटर तक रेलिंग से रगड़ खाती रही, जिससे रेलिंग का एक लोहे का रॉड कार के भीतर आर-पार हो गया।
कार में सवार तीन युवक — वीर सोनकर, शिबू और एक अन्य साथी — हादसे के वक्त कार में मौजूद थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि एयरबैग खुलने से तीनों की जान बच गई और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हाल ही में पदस्थ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कुछ देर तक लोगों ने सोचा कि कोई बड़ी अनहोनी हुई है, लेकिन जब सभी सवार सुरक्षित निकले तो राहत की सांस ली गई।
suntimes 