कॉन्स्टेबल की पिटाई से नाराज भीम आर्मी का थाने पर हंगामा

दोषी पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग, पुलिस ने थाने को छावनी में बदला

कॉन्स्टेबल की पिटाई से नाराज भीम आर्मी का थाने पर हंगामा

रायपुर। एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा युवक की पिटाई करने से नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पंडरी थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया जाए। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

घटना 12 मार्च की रात की है, जब सेक्टर-8 सड्डू निवासी गोपाल दास डहरिया अपने भाई की चाय दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और एक कॉन्स्टेबल मनीष साहू ने बिना किसी कारण उसे थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।

पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। हालांकि, SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने 16 मार्च को आरोपी कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है और वे उसकी बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हुए हैं।

फिलहाल, ASP, 2 CSP और 7 थानों के TI समेत भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब भी विरोध जारी है।