'कोर्ट के फैसले का...' ED के छठे समन पर भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल...
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज भी आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे. AAP प्रमुख को ईडी ने छठा समन भेजते हुए 19 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया था. हालांकि आप का कहना है कि ईडी के ये समन गैरकानूनी हैं. आप के मुताबिक, ईन के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में लंबित है. इस मामले में ईडी खुद कोर्ट गई है. ऐसे में बार- बार समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करे.
suntimes 