क्रिसमस माहौल में रंगी भिलाई: क्रिश्चियन समाज ने निकाली भव्य महारैली
कैरोल गीतों और बैंड की धुनों पर युवा झूमे, सांताक्लॉज ने बच्चों को बांटी चॉकलेट; सेक्टर-1 से शुरू रैली विभिन्न चौक-चौराहों से होती हुई सेक्टर-9 में संपन्न
प्रभु यीशू के जन्मोत्सव से पहले भिलाई में क्रिश्चियन समाज द्वारा निकाली गई क्रिसमस महारैली ने पूरे शहर का माहौल उत्सवमय कर दिया। सेक्टर-1 से शुरू हुई यह रैली कैरोल गीतों, बैंड की धुनों और सांताक्लॉज की मौजूदगी से विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
भिलाई। प्रभु यीशू के जन्मोत्सव की तैयारियों के बीच भिलाई का क्रिश्चियन समाज रविवार को उत्सवमय रंगों में डूब गया, जब सेक्टर-1 से क्रिसमस महारैली का भव्य आगाज़ हुआ। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के कई चर्चों के पादरी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में विश्वासी इस रैली में शामिल हुए।
रैली के दौरान युवा कैरोल गीतों और बैंड की मधुर धुनों पर थिरकते नज़र आए, जबकि पादरियों ने ‘अमन के राजकुमार’ यीशु मसीह के आगमन का संदेश देते हुए शांति और सौहार्द का आह्वान किया। इसी बीच सांताक्लॉज का वेश धारण किए लोगों ने बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर आनंद को और बढ़ा दिया।
आयोजकों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से लगातार यह क्रिसमस रैली निकाली जा रही है। रैली सेक्टर-1 से निकलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए सेक्टर-9 स्थित हॉस्पिटल सेक्टर के ग्राउंड में पहुंचकर सम्पन्न होगी। मार्ग में मसीही समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया।
suntimes 