अनुमति बिना रैली निकालने पर क्रांति सेना के कार्यकर्ता निशाने पर: पुलिस ने ललित बघेल समेत कई पर केस दर्ज किया

अमित बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता; आजाद चौक से आमापारा तक दो घंटे जाम, पुलिस बोली– पूरी घटना की जांच होगी

अनुमति बिना रैली निकालने पर क्रांति सेना के कार्यकर्ता निशाने पर: पुलिस ने ललित बघेल समेत कई पर केस दर्ज किया

रायपुर में बिना अनुमति निकाली गई ‘छत्तीसगढ़ अस्मिता बचाव रैली’ अब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जय जोहार पार्टी के पदाधिकारियों पर भारी पड़ती दिख रही है। 5 दिसंबर को हुए इस प्रदर्शन में सड़क जाम होने की शिकायत पर आजाद थाना पुलिस ने संचालक ललित बघेल, अनिल दुबे सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर। अमित बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में निकाली गई रैली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जय जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों पर अब पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है। 5 दिसंबर को आजाद चौक इलाके में बिना अनुमति निकाली गई ‘छत्तीसगढ़ अस्मिता बचाव रैली’ के कारण जाम लगने की शिकायत पर आजाद थाना पुलिस ने ललित बघेल, अनिल दुबे और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

शिकायत प्राइवेट कर्मी गणेश जायसवाल ने दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आजाद चौक से आमापारा तक पूरी तरह जाम की स्थिति रही। राहगीरों को लंबा इंतजार करना पड़ा और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

शिकायत के मुताबिक, 5 दिसंबर को पुलिस ने ‘हेट स्पीच’ मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल को देवेंद्र नगर से गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में जय जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया सर्व समाज संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुघासीदास कॉम्प्लेक्स आमापारा से राजभवन तक रैली निकालने का निर्णय लिया था।

हालांकि इस आयोजन के लिए शासन–प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। प्रदर्शनकारियों को जैसे ही पुलिस ने रोका, वे सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी। इसी दौरान यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।

पुलिस का कहना है कि शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। मृतक के परिजनों के आने के बाद आवश्यक धाराओं में कार्रवाई बढ़ेगी।

अमित बघेल पर क्यों हुई कार्रवाई

27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज एवं सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद अग्रवाल और सिंधी समाज ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। रायपुर से सरगुजा तक कई जिलों में FIR की मांग उठी और सिटी कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ।