खास समाचार : गदा चौक की शराब भट्टी पर बवाल, आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
अपराध बढ़ने का आरोप, वादा पूरा न करने पर विधायक को घेरा; भट्टी हटाने की मांग तेज
भिलाई के गदा चौक स्थित देसी शराब भट्टी को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही इलाके में आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शराब भट्टी को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुपेला गदा चौक में संचालित देसी शराब भट्टी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और भट्टी को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में इस शराब भट्टी के चलते शाम के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। स्थानीय लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे, इस रास्ते से गुजरने में असहज महसूस करते हैं।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधायक रिकेश सेन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने चुनाव के दौरान 90 दिनों के भीतर शराब भट्टी हटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आगे आंदोलन और उग्र किया जाएगा।