खास समाचार: स्मृति नगर से जेवरा सिरसा तक बनेगी फोरलेन सड़क, वैशाली नगर को 20.65 करोड़ की सौगात
विधायक रिकेश सेन की पहल पर स्वीकृत हुआ प्रोजेक्ट, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री साव और वित्त मंत्री चौधरी का जताया आभार

भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिली है। स्मृति नगर से आईआईटी जेवरा सिरसा तक 2.3 किमी लंबी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 20.65 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह फोरलेन न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी, बल्कि आसपास के इलाकों के विकास को भी नई गति देगी।
भिलाई नगर, 19 जनवरी। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विधायक रिकेश सेन की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्मृति नगर से जेवरा सिरसा स्थित आईआईटी तक फोरलेन सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह मार्ग कुल 2.3 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए राज्य शासन ने 20 करोड़ 64 लाख 29 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।
विधायक सेन ने इस विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष में वैशाली नगर क्षेत्र के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है।
नए बजट वर्ष 2024-25 में स्वीकृत यह फोरलेन परियोजना स्मृति नगर पेट्रोल पंप से शुरू होकर जुनवानी, खमरिया होते हुए जेवरा सिरसा तक पहुंचेगी। इससे न केवल आईआईटी जेवरा सिरसा तक आवागमन सुगम होगा, बल्कि जुड़ने वाले इलाकों – जैसे स्मृति नगर, जुनवानी, कैनाल रोड, खमरिया और खमरिया भाठा – को भी विकास का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि विधायक सेन के प्रयासों से वैशाली नगर को पहले भी कई बड़ी योजनाएं मिली हैं। इनमें जवाहर मार्केट का सुव्यवस्थापन, नेहरू नगर से भिलाई नगर स्टेशन तक रोड कनेक्टिविटी, सुपेला अंडरब्रिज के समानांतर सड़क, सेंट्रल लाइब्रेरी व 500 सीटों का ऑडिटोरियम, डीपीएस दुर्ग रोड, देव धाम, लाल मैदान, स्वीमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग ग्राउंड और स्केटिंग ट्रैक जैसे कार्य शामिल हैं। कई परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जबकि कुछ पूर्णता की ओर अग्रसर हैं।
विधायक सेन ने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार वैशाली नगर के विकास में किसी तरह की बजट बाधा नहीं आने दी जाएगी।