घर के आसपास भूलकर भी न लगाएं ये 6 पेड़, माने जाते हैं अशुभ, कंगाल होने का खतरा
घर के पास पीपल का पेड़ शुभ नहीं होता. मान्यता है कि जहां तक उसकी छाया होती है, वहां तक वह विनाश करता है. मकान के पूर्व दिशा में पीपल से आग का भय रहता है. पीपल का दोष को दूर करने के लिए पेड़ के चारों तरफ दीवार बना देना चाहिए. उसे रोजाना जल से सींचकर उसमें दीपक जलाना चाहिए.

Vastu Tips: घर के आस-पास हरियाली, हरे-भरे पेड़ पौधे लोगों को बेहद पसंद होते हैं. यही वजह है कि घर बनवाते समय लोग आस-पास तरह-तरह के पेड़ पौधे भी लगाते हैं. ये पेड़-पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि इनसे आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ रहता है. पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पेड़े- पौधे ऐसे भी हैं, जो घर के विनाश का कारण भी बन सकते हैं. इन्हें घर के आस-पास लगाना अशुभ माना जाता है.तो आइए हम आपको ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर या उसके आसपास में अशुभ माने जाते हैं.
1. बेर का पेड़: घर के आस पास बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ये अशुभ माने जाते हैं. इन्हें घर से दूर लगाएं
2. गूलर का पेड़: घर के आस-पास गूलर का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. इससे घर मे दरिद्रता आती है. उत्तर दिशा में गूलर के पेड़ से नेत्र रोग की आशंका होती है.
3. पीपल का पेड़: पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का अच्छा स्त्रोत भी माना जाता है. लेकिन घर के आस-पास का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. मकान के पास पीपल का पेड़ शुभ नहीं होता. मान्यता है कि जहां तक उसकी छाया होती है, वहां तक वह विनाश करता है. मकान के पूर्व दिशा में पीपल से आग का भय रहता है. पीपल का दोष को दूर करने के लिए पेड़ के चारों तरफ दीवार बना देना चाहिए. उसे रोजाना जल से सींचकर उसमें दीपक जलाना चाहिए.
4. पाकड़ का पेड़: घर के दक्षिण में पाकड़ का पेड़ लगाने से आयु की हानि होती है. इसलिए घर के आसपास पाकड़ का पेड़ नहीं लगाना चाहिए.
5. खजूर का पेड़: खजूर का पेड़ कई घरों में देखा जा सकता है. लेकिन यह पेड़ कभी-कभी नुकसान का कारण भी बन जाता है. घर पर खजूर का पेड़ होने से आर्थिक तंगी आ सकती है. इसलिए अगर घर पर खजूर का पेड़ लगाना है तो इसे घर से कुछ दूरी पर ही लगाएं.
6. कटहल का पेड़: कटहल का पेड़ भी घर के आस-पास नहीं लगाना चाहिए.।इसे घर से दूरी पर लगाएं. यह अशुभ माना जाता है.