छत्तीसगढ़ में तपिश का कहर, राजनांदगांव में पारा 44 पार

राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री, रायपुर और बिलासपुर भी 43 पार; मौसम विभाग ने 15 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की

छत्तीसगढ़ में तपिश का कहर, राजनांदगांव में पारा 44 पार

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है और आने वाले दो दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। रविवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा 41 डिग्री से ऊपर रहेगा। वहीं, कुछ इलाकों में शाम के समय अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।

 
रायपुर। प्रदेश में गर्मी का असर अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे राज्य के लिए बेहद गर्म रहने वाले हैं। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव जैसे जिलों में दिन का तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है।

राजनांदगांव रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बिलासपुर और रायपुर में भी 43 डिग्री तापमान रहा, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा। सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहा।

राजधानी रायपुर में रविवार को दिन का तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा, जबकि रात का तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में दिन का तापमान 43 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है। रात में यहां पारा 26.4 डिग्री तक रहा।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां दिन का तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा था।

बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम ने करवट ली। सुकमा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे कई पेड़ गिर पड़े। जगदलपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री और रात का 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के 15 जिलों में आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं। सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, सक्ति, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर, सुकमा और कांकेर जिलों में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।