छत्तीसगढ़ में वायर से घोंटा छोटे भाई का गला..........जमीन के पट्टे के लिए होता था लड़ाई-झगड़ा.....

दुर्ग जिले में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के गले में बिजली की तार लिपटी मिली है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नानू निषाद (26 वर्ष) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोहन नगर पुलिस ने मर्डर के आरोपी बड़े भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। नानू नशे का आदी था और अक्सर मारपीट करता था। बड़े भाई से वह अपनी जमानत के लिए जमीन का पट्टा मांग रहा था। मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि नानू निषाद की उसके घर में घुसकर हत्या की गई है। पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर गले में वायर को तीन बार लपेटकर कस दिया गया। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ASP अभिषेक झा ने बताया कि नानू निषाद नशे का आदी था। वह आए दिन लड़ाई-झगड़े करता था। पिछले महीने ही पुलिस ने उसे मोहल्ले में मारपीट के मामले में जेल भेजा था। बताया जा रहा है कि नानू ने अपने बड़े भाई श्रीराम निषाद (46 वर्ष) से जमानत के लिए पट्टा देने की बात कही थी। जब बड़े भाई पट्टा नहीं दिया तो वह झगड़ा करने लगा।
शुक्रवार शाम को भी नशे की हालत में वह अपने बड़े भाई के मकान में घुसकर झगड़ा करने लगा। यह देख भतीजा खिलावन निषाद (26 वर्ष) उससे उलझ गया। झगड़ा बढ़ने पर बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर बिजली के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।