भिलाई में पीएम आवास योजना की लॉटरी 8 अक्टूबर को, हितग्राहियों को मिलेगा अपना घर
नगर निगम भिलाई में होगा आवास का आबंटन, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों को मिलेगा भूतल पर प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ‘मोर मकान-मोर आस’ एवं ‘मोर मकान-मोर चिन्हारी’ घटक के अंतर्गत बनाए गए आवासों का आबंटन 8 अक्टूबर को होगा। निगम कार्यालय में लॉटरी प्रक्रिया के जरिए योग्य हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे
भिलाईनगर। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित और निर्माणाधीन घरों का इंतजार कर रहे हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है। नगर निगम भिलाई 8 अक्टूबर को इन मकानों का आबंटन लॉटरी पद्धति से करेगा। इसके लिए हितग्राहियों को कुल अंशदान राशि का 10 प्रतिशत और बेदखली व्यवस्थापन हेतु 75 हजार रुपये की राशि निगम कोष में जमा करनी होगी।
लॉटरी प्रक्रिया के तहत सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के मकान दिए जाएंगे, वहीं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग हितग्राहियों के लिए भूतल पर मकान आरक्षित रखे गए हैं। यह लॉटरी निगम मुख्यालय के सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
नगर निगम ने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हों।
suntimes 