छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज का प्रांतीय निर्वाचन संपन्न, कुंदन गिरी बने प्रदेश अध्यक्ष
महादेव घाट, रायपुर में हुए शांतिपूर्ण चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज (पंजी. 1657) का प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम रायपुर के महादेव घाट में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश भर से समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज (पंजी. 1657) का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय निर्वाचन समारोह रायपुर के महादेव घाट में संपन्न हुआ। चुनाव लोकतांत्रिक एवं निर्विरोध प्रक्रिया के माध्यम से सम्पन्न हुआ, जिसमें काशीपुरी कुंदन गिरी (गरियाबंद) को प्रदेश अध्यक्ष, उमेश गिरी गोस्वामी (दुर्ग) को महासचिव, तथा प्रशांत गिरी गोस्वामी (कांकेर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में समाज के निर्वाचन अधिकारी, नीति निर्धारण समिति के सदस्य, संस्थापक सदस्य, संरक्षक मंडल, तथा प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। प्रदेश के सभी जिलों से आए जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के प्रचार प्रवक्ता भारद्वाज गिरी गोस्वामी ने समस्त सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने और युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए यह नेतृत्व निर्णायक सिद्ध होगा।