टाउनशिप में बिजली टैरिफ 5 % बढ़ेगा, 23 करोड़ का घाटा कम करने प्रबंधन तैयार कर रहा प्रस्ताव

टाउनशिप में वर्ष 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ बढ़ाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार प्रबंधन टैरिफ 5 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बाद तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव पर जनसुनवाई होगी और सहमति के आधार पर वृद्धि पर मुहर लगेगा। टाउनशिप में बीते 6 वर्षों से बिजली टैरिफ में वृद्धि नहीं हुई है। पहले कोरोना फिर बाद किसी न किसी कारण से बीएसपी प्रबंधन का टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लटकता चला गया।
इसका असर बीएसपी विभाग के बैलेंस सीट पर पड़ा। बिजली का उत्पादन लागत बढ़ने और चोरी की वजह से पहले ही घाटे में चल रहा बीएसपी का बिजली विभाग का घाटा और बढ़ गया है। बताया गया कि वर्तमान में विभाग 22 से 23 करोड़ के नुकसान में चल रहा है। इस बीच नियामक आयोग ने उसे टैरिफ को लेकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
प्रक्रिया पूरी करने की अवधि
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली टैरिफ में वृद्धि के प्रस्ताव की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अवधि निर्धारित कर रखी है। जिसके मुताबिक बिजली सप्लाई सर्विस से जुड़े संस्थानों को नवंबर तक प्रस्ताव सबमिट करने का समय दिया गया है। प्रस्ताव पर जनसुनवाई और अन्य प्रक्रियाओं को अधिकतम मई तक पूरे किए जाने का प्रावधान है।
नए टैरिफ को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा
बीएसपी बीते 6 वर्षों से बिजली टैरिफ में वृद्धि नहीं कर पाया है। हर साल उसने टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा, लेकिन विरोध के चलते आयोग ने प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। इससे विभाग का घाटा बढ़ कर 23 करोड़ पार हो गया है। स्थिति को देखते हुए प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार उसके टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।