टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट:न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए

टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट:न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए

रायपुर। मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पारी 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दी। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए।

भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले में जीत मिलने पर सीरीज भारत के नाम हो जाएगी।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया।
  • चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया।
  • पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया।
  • छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 31वें ओवर में पंड्या ने सेंटनर को बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : 32वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
  • नौवां : 34वें ओवर की पहली बॉल पर सुंदर ने फर्ग्युसन को कुलदीप के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : कुलदीप यादव ने टेकनर को LBW करा दिया।