चेम्बर उपाध्यक्ष ने रिपा के लिए ली स्वर्णकार उद्योग संघ की बैठक.....स्वर्णकार उद्योग संघ को रिपा की जानकारी चेम्बर के सदस्यों ने प्रदान की !

भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (उधोग) संजय चौबे, दुर्ग चेयर मैंन पवन बड़जात्या ने बताया की रूरल एन्जिनिरियिंग पार्क (रिपा) के तहत् ग्रामीण छेत्रों में युवाओं को रोजागर उपलब्ध कराने एवं स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दुर्ग स्वर्णकार उधोग संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक आयोजित की जिसमें विगत दिनों छतीसगढ़ शासन के द्वारा रूरल एन्जिनिरियिंग पार्क (रिपा) के लिए बुलाई बैठक में हुई चर्चा से सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आवगत कराया गया !
छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (उधोग) संजय चौबे ने आगे बताया की गोल्ड स्मिथ के क्लस्टर निर्माण के लिए बैठक के दौरान अधिकारियों से चर्चा की गई थी एवं बातचीत बहुत ही सकारात्मक रही ! एवं चुकी बहुत ही कम जगह में ये कलस्टर बन सकेगा तथा आसपास के ग्रामीण युवाओं को नई स्किल सिखने को मिलेगी तथा यह स्किल लिक से हटकर होगी इससे युवा जुडेगे एवं रोजगार के भारी अवसर उपलब्ध होंगे !
सांखला एवं संजय चौबे ने उपस्तिथ पदाधिकारियों एवं सदस्यों से शीघ्र ही सम्पूर्ण सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने हेतु कहा एवं अपने अपने इकाइयों के रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के एमएसएमई पोर्टल में कराने का आग्रह किया जिन सदस्यों ने अभी तक अगर अपना आन लाइन रजिस्ट्रेशन अगर नहीं कराया है तो वे शीघ्र करा ले !
सांखला एवं चौबे ने बताया की शीघ्र ही इस हेतु विस्तार से शासन को एक मसौदा दिया जाएगा ! इस अवसर पर जय देव कर्मकार, नकुल मैती, तापस कर्मकार,अमरेश भौमिक,प्रदीप कुमार हाईट,बीजू दास, प्रशांत मैती, अमित सामंथ, प्रमित धरा, संजय सरदार, सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे !