ट्रेन के कोच पर चढ़ते ही करंट की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर
भिलाई खुर्सीपार का युवक डबरापारा रेल लाइन पर हादसे का शिकार, सेक्टर-9 अस्पताल में जारी है उपचार
दुर्ग के भिलाई खुर्सीपार क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ट्रेन के कोच पर चढ़ा एक युवक ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया है।
दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार स्थित डबरापारा रेल लाइन के पास सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बालाजी नगर निवासी युवक जी. श्याम भिलाई-3 से जामुल की ओर जाने वाली रेल लाइन पर खड़ी एक ट्रेन के ऊपर चढ़ गया था। जैसे ही वह कोच की छत पर पहुँचा, ठीक ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन के नजदीक आने से अचानक करंट का तेज झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा।
हादसा होते ही पास में मौजूद एक सतर्क रेलवे कर्मचारी ने तुरंत स्थिति को समझा और आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को नीचे उतारा। इसके बाद उसे तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रेन के ऊपर चढ़ने जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।
suntimes 