तांत्रिक ने भी भरा पर्चा, बोला- भूपेश, रमन, बृजमोहन, रमेश पर भी तंत्र-मंत्र आजमाया, 17 बार हवन किया

रायपुर। नीरज सैनी ने बताया कि भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के विवादित बयान को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे लेकर भूपेश के लोगों ने उन्हें परेशान किया था। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 18 दिनों तक जेल में रखा था। नीरज ने बताया कि इसलिए उसने भूपेश बघेल का शासन समाप्त करने के लिए हवन किया।
नीरज ने बताया कि हवन का असर था कि शुरुआती 2 साल उनका कार्यकाल ठीक रहा बाद में धीरे-धीरे उनकी छवि खराब होती गई और छत्तीसगढ़ में वे अपना राज गंवा बैठे। तांत्रिक नीरज सैनी के मुताबिक उप चुनाव के लिए उन्होंने शपथ पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विधायक बनने के बाद वे कोई रिश्वत दलाली नहीं लेंगे। मेरी ईमानदारी पर किसी को संदेह है तो वो मैं जनता को यह अधिकार देता हूं कि मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट, पॉलीग्राफी, ब्रेनमैपिंग और नार्कों टेस्ट करवा सकते हैं। इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा।
नीरज सैनी ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे सच्चे और ईमानदार हैं तो वे भी शपथ पत्र जारी करें और जन बल से चुनाव लड़े ना की धन बल से ।